Photos: पटना पहुंची बिहार की पहली वंदे मेट्रो, इस दिन दौड़ेगी आम लोगों की खास ट्रेन, रूट जानिए…

Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. इस ट्रेन का शुभारंभ 24 अप्रैल को पीएम मोदी कर सकते हैं. पटना-मोकामा समेत जिन रूटों पर यह ट्रेन दौड़ेगी, उसकी जानकारी आ गयी है. आम लोगों के लिए यह ट्रेन बेहद फायदेमंद साबित होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2025 7:30 AM

बिहार में वंदे भारत ट्रेन कई रूटों पर दौड़ रही है. अब बिहार को वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल) की सौगात भी मिल चुकी है. बिहार को मिली पहली वंदे मेट्रो पटना पहुंच चुकी है. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में इस वंदे मेट्रो को रखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आने वाले हैं. उनके द्वारा ही हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया जा सकता है.

इस रूट पर चलेगी वंदे मेट्रो…

बिहार की पहली वंदे मेट्रो पटना से मोकामा, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक चलेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन की रैक दानापुर मंडल पहुंची तो रेलवे ने इसके ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारयों के अनुसार, रेलवे ने इस ट्रेन के लिए लोको पायलट समेत टेक्निकल स्टाफ की टीम बना दी गयी है. दो दिन के अंदर ही इस ट्रेन का ट्रायल होने की संभावना है.

ALSO READ: Bihar News: आरा में बारात के पहुंचते ही छिड़ा खूनी संग्राम, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत

वंदे मेट्रो

क्या है ट्रेन की खासियत…

वंदे मेट्रो ट्रेन अभी दिल्ली-मेरठ रूट पर सफलतापूर्वक दौड़ रही है. अब बिहार में भी यह ट्रेन दौड़ने लगेगी. वंदे मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. बिहार में चलने वाली यह पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं होगी.

वंदे मेट्रो

करीब 2000 यात्री खड़े भी रह सकेंगे

वंदे भारत ट्रेन में 12 से 16 कोच रहेंगे. 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. 2000 से अधिक यात्री खड़े होकर भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

वंदे मेट्रो

समय और पैसे की होगी बचत…

वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर आसान होगा. अभी पटना से जयनगर की यात्रा 6 से 7 घंटे में तय होती है. इस वंदे मेट्रो से यहां की दूरी 4.5 से 5 घंटे में तय हो जाएगी. ट्रेन का किराया भी आम ट्रेनों की तुलना में किफायती होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी.