टोयटा मोटर्स के शोरूम में लगी आग, कार सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति खाक

मालसलामी थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप में स्थित बुद्धा टोयाटा मोटर्स के शोरूम में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है. बताया जाता है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. अगलगी की प्रचंड लपटों के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर दीदारगंज व मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची.

By Prabhat Khabar | May 24, 2020 6:32 AM

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप में स्थित बुद्धा टोयाटा मोटर्स के शोरूम में शुक्रवार की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है. बताया जाता है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. अगलगी की प्रचंड लपटों के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर दीदारगंज व मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची. इसी बीच एक-एक कर मौके पर सात फायर यूनिट पहुंची और चार घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आग बुझायी. अगलगी की इस घटना में सर्विस सेंटर के 14 काउंटर, कंप्यूटर, एसी व वर्कशाॅप में लगी हाइड्रोलिक मशीन समेत अन्य सामान जल गया. काॅरपोरेट हेड राजन वर्मा व प्रबंधक नितेश कुमार ने बताया कि कंपनी की इनोवा गाड़ी जली है, शोरूम में रखी कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है.बुद्धा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सात फायर यूनिट आग बुझाने को पहुंची.

पटना सिटी फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर नवल किशोर सिंह ने बताया कि बीती रात आग लगने की सूचना मिलते ही पटना सिटी से चार बड़ी यूनिट, कंकड़बाग से दो व पटना से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया. फायर अफसर ने संभावना जतायी है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. आग की तेज लपटों व धुआं की वजह से वहां पर अफरा-तफरी मच गयी थी.घटना के संबंध में एमडी परेश कुमार, कारपोरेट हेड राजन वर्मा व प्रबंधक नितेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे शो रूम बंद कर कर्मी घर चले गये थे. इसी बीच नौ बजे के आसपास में आग लगी. गार्ड ने जानकारी दी. अगलगी में सर्विसिंग सेंटर के मशीन, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, गाड़ियों के कागजात, टीवी, एसी समेत अन्य सामान व शोरूम के फॉल्स सिलिंग समेत अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये. कारपोरेट हेड व प्रबंधक ने बताया कि इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में बुद्धा मोटर्स के लेखापाल कौशलेंद्र कुमार ने मालसलामी थाना में सनहा दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version