कैंपस : वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निजी स्कूलों के बच्चों ने भी तैयारी की शुरू, अभिभावकों को लिख रहे हैं पत्र

पटना जिले में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों के बच्चों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 7:00 PM

संवाददाता, पटना

पटना जिले में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों के बच्चों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को पत्र लिख कर चुनाव में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. जिला पदाधिकारी से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बच्चों से रिश्तेदारों को पत्र लिखवाने के लिए निर्देश दिया है. मिले निर्देश के बाद इस मुहिम की शुरुआत हो गयी है. शहर के संत जेवियर हाइस्कूल, संत कैरेंस हाइस्कूल, संत माइल हाइस्कूल, डीएवी और केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को पत्र लिखना शुरू कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस मुहिम में 15 मई के बाद और तेजी आयेगी. 15 मई तक सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है और पटना जिले में एक जून को चुनाव है. स्कूल खुलते ही इस अभियान में तेजी आयेगी.

बच्चे माता-पिता व रिश्तेदार को को दिला रहे संकल्प

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सबसे पहले अपने माता-पिता और रिश्तेदार को मतदान करने के लिए संकल्प दिला रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से स्कूलों को भेजे गये पर्चों में बताया गया है कि बच्चे अपने माता-पिता व रिश्तेदार को यह संकल्प दिलाएं कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक जून को वोट डालने जरूर जायेंगे और साथ ही अपने परिवार के सभी मतदाताओं, पड़ोसियों और दोस्तों को भी वोट डालने के लिए पत्र के माध्यम से प्रेरित कर रहे हैं. इसके साथ ही संकल्प दिला रहे हैं कि बगैर किसी प्रलोभन के मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version