कैंपस : सीबीएसइ : असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए अगस्त में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सहायक सचिव (शैक्षणिक, प्रशिक्षण और कौशल विभाग) समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:35 PM

संवाददाता, पटना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सहायक सचिव (शैक्षणिक, प्रशिक्षण और कौशल विभाग) समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे. बोर्ड की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी प्रशासनिक पदों के लिए अगस्त माह से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जायेगी. इनमें सहायक सचिव प्रशिक्षण और मल्टीमीडिया एवं मास कम्यूनिकेशन विषयों में कम आवेदन आने की वजह से इन पदों को रद्द कर दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क वापस कर दिया जायेगा. सहायक सचिव शैक्षणिक और कौशल शिक्षा, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी पद के लिए परीक्षा तीन अगस्त, कनिष्ठ लेखाकार, लेखा अधिकारी पद के लिए 10 अगस्त और सहायक सचिव प्रशासन, कनिष्ठ अभियंता व लेखाकार के लिए परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version