पटना में छह कोचिंग संस्थानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, उपद्रव करने वाले 190 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Agneepath Scheme Protect: अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शन में पटना जिले में अब तक कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 गिरफ्तारी की जा चुकी है. इनमें छह कोचिंग संस्थानों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें चार मसाैढ़ी और मनेर व दानापुर के एक-एक कोचिंग संस्थान हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 20, 2022 11:59 AM

पटना. अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध थमता नजर आ रहा है़ रविवार को जिले में शांति व्यवस्था बनी रही. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के साथ बैठक कर रेलगाड़ियों के परिचालन को जल्द ही सामान्य करने पर विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध-प्रदर्शन में पटना जिले में अब तक कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 गिरफ्तारी की जा चुकी है. इनमें छह कोचिंग संस्थानों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें चार मसाैढ़ी और मनेर व दानापुर के एक-एक कोचिंग संस्थान हैं.

आज भारत बंद को लेकर अलर्ट

भारत बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सोशल मीडिया में चल रही भारत बंद की सूचना के बाद जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सोमवार के लिए भी वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं, अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियों को पहले से अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि बंद को लेकर किसी दल और संगठन ने घोषणा नहीं की है. मगर, पटना में संयुक्त छात्र संगठनों पटना कॉलेज से विरोध मार्च निकाले जाने की तैयारी है.

आज आक्रोश मार्च निकालेगा मोर्चा

सेना भर्ती जवान मोर्चा के संयोजक राजू यादव, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव संदीप सौरभ, विधायक अजीत कुशवाहा व इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम ने 20 जून को अग्निपथ योजना और आंदोलनकारियों के दमन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालने का आह्वान किया है.

पप्पू यादव समेत 70 पर केस

शनिवार को बिहार बंद के दौरान डाक बंगला चौराहे पर जाप प्रमुख पप्पू यादव समेत कई बंद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. इस मामले में बिना अनुमति के डाक बंगला चौराहा जाम करने, हंगामा करने व सरकारी काम में बाधा डालने के लेकर पप्पू यादव को नामजद किया गया था. साथ ही 70 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है.

इन संस्थानों पर प्राथमिकी

  • 01. यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • 02. डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • 03. आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • 04. आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • 05. टारगेट कोचिंग, मनेर

  • 06. निरंजन कोचिंग, दानापुर

Next Article

Exit mobile version