22 पंचायत सरकार भवनों में हो रहा फिनिशिंग कार्य

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से और समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:37 AM

पटना . भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से और समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. इन भवनों के निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से तीन कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई की गयी है. कुमार रवि ने हर एक प्रोजेक्ट की टाइमलाइन देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी के लिए ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही ब्लैकलिस्ट किया जायेगा. कुमार रवि ने यह बातें बुधवार को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की समीक्षा बैठक में कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है