हर हवाई अड्डे में बनेंगे दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज
राज्य सरकार के अधीन वाले हर हवाई अड्डे में दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाये जायेंगे. इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं और अधिकारियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है.
पटना . राज्य सरकार के अधीन वाले हर हवाई अड्डे में दो-दो हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाये जायेंगे. इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं और अधिकारियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी लाना है. निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है. फिलहाल जहानाबाद में हेलिपैड और वीआइपी लांज बनाने के लिए सात करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. राज्य में फिलहाल तीन हवाई अड्डों से उड़ान संचालित होती हैं, जिनमें पटना, गया और दरभंगा शामिल हैं. इसके अलावा जहानाबाद सहित करीब 18 हवाई अड्डों में दो-दो हेलीपैड और वीआइपी लांच बनाये जायेंगे. इनमें बेगूसराय, भागलपुर, सुपौल, सारण, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास), किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, वाल्मीकिनगर (पं. चंपारण), भभुआ (कैमूर), बिहारशरीफ (नालंदा), बक्सर, आरा (भोजपुर), मोतिहारी (पू. चंपारण) और कटिहार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
