एसिडिटी के चक्कर में इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग

पटना से अहमदाबाद के लिए उड़ी इंडिगाे की फ्लाइट में यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी लैंडिंग की गयी.

By Prabhat Khabar | March 30, 2024 12:16 AM

पटना. मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पटना से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट शुक्रवार को इंदौर डायवर्ट हो गयी. पटना से अहमदाबाद के लिए इंडिगाे की फ्लाइट में सवार हुए यात्री अभिषेक नाथ माथुर की तबीयत अचानक विमान में बिगड़ गयी. उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत हाेने लगी. उन्हाेंने क्रू मेंबर काे इसकी जानकारी दी. उस वक्त सबसे नजदीक एयरपाेर्ट इंदाैर था. पायलट ने इंदाैर एटीसी से बात की. उसके बाद विमान काे इंदाैर के देवी अहिल्याबाई हाेल्कर एयरपाेर्ट पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे इमेरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. लैंडिंग से पहले ही इंदाैर एयरपाेर्ट पर एंबुलेंस और डाॅक्टराें की टीम थी. माथुर काे एयरपाेर्ट के पास ही एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया. वहां डाॅक्टराें की टीम ने उनकी जांच की ताे सब कुछ सही पाया गया. अस्पताल संचालक अंशुल के अनुसार, उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी. इसलिए घबराहट और सीने में दर्द हुआ था. देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इंडिगाे का विमान 6इ178 इंदाैर से गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हाे गया. यह विमान पटना एयरपाेर्ट से गुरुवार की शाम काे करीब 7.30 बजे 163 यात्रियाें काे लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था. यात्री चंदन और अजय ने बताया कि माथुर की उम्र करीब 30 साल के आसपास हाेगी. पटना से रवाना हाेने के वक्त वे ठीक थे. एक-सवा घंटे की सफर के बाद तबीयत बिगड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version