कल से सवा-सवा करोड़ की आठ एसी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी पटना की सड़कों पर, किराया होगा महंगा

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इन बसों को खरीदने की बजाय अशोक लीलैंड से प्रति किमी रेंट के आधार पर किराया पर लिया है.

By Prabhat Khabar | March 1, 2021 8:13 AM

पटना . सवा सवा करोड़ कीमत वाली लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बसें मंगलवार से पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इन बसों को खरीदने की बजाय अशोक लीलैंड से प्रति किमी रेंट के आधार पर किराया पर लिया है.

इन बसों को सीएम के द्वारा संवाद भवन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किये जाने की संभावना है. आठ में से दो बसें पटना शहर से बाहर जायेगी जबकि छह बसें शहर के भीतर ही चलेंगी.

एसी और लग्जूरियस होने के कारण इनका किराया बीएसआरटीसी की सामान्य बसों की तुलना में अधिक होगा.

रूट बसों की संख्या

  • पटना-मुजफ्फरपुर 01

  • पटना-राजगीर 01

  • एयरपोर्ट-गांधी मैदान 02

  • बांकीपुर-दानापुर 04

लांग रूट की 70 बसों को भी किया जायेगा रवाना

मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के दौरान ही बीएसआरटीसी के 70 बसों का भी लांग रूट में परिचालन सीएम के द्वारा इन्हें हरी झंडी दिखा कर किया जायेगा. इन बसों में 15 एसी लग्जरी बसें जबकि 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें हैं. ये पटना से सभी 38 जिलों को जायेंगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version