धुंध का असर: रनवे की टोह में चक्कर काटते रहे तीन विमान, सुबह 8 बजकर 39 मिनट पर हुई पहली लैंडिंग

Bihar News गो एयर की फ्लाइट G8165 दिल्ली से पटना पहुंचने वाली पहली फ्लाइट थी जो रनवे पर कम दृश्यता की वजह से हवा में चक्कर काटती रही और सुबह 7 बजकर 45 मिनट के निर्धारित समय की बजाय 8.39 बजे उतर सकी.

By Prabhat Khabar | November 30, 2021 10:06 AM

Bihar News: धुंध से सोमवार को पटना एयरपोर्ट के आसपास 700 मीटर तक विजिबिलिटी गिर गयी. इसके कारण सुबह में पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाले तीन विमान 30 से 40 मिनट तक रनवे की टोह में आसमान में चक्कर काटते रहे. धुंध के कारण 22 विमान देर से आये -गये. इनमें सर्वाधिक देर दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रही जो शाम 5 बजकर 35 मिनट की जगह 5.30 घंटा देरी से रात 11.05 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. इससे इस विमान का दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. अन्य देर होने वाले विमान के यात्रियों को भी इंतजार के कारण परेशानी हुई.

सुबह 8:39 बजे हुई पहली लैंडिंग

गो एयर की फ्लाइट G8165 दिल्ली से पटना पहुंचने वाली पहली फ्लाइट थी जो रनवे पर कम दृश्यता की वजह से हवा में चक्कर काटती रही और सुबह 7 बजकर 45 मिनट के निर्धारित समय की बजाय 8.39 बजे उतर सकी.

स्पाइस जेट की फ्लाइट

SG3723 गुवाहाटी से आने के बाद कमजोर दृश्यता की वजह से सुबह 8.05 बजे के निर्धारित समय की बजाय 9.21 बजे उतर सका. यह विमान भी हवा में काफी देर तक चक्कर लगाता रहा. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2022 को दिल्ली से पटना 07:55 बजे आना था, लेकिन यह भी 09:14 बजे उतर सकी और इस दौरान पटना के आसमान में 30-40 मिनट तक चक्कर लगाती रही.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version