बिहार में रिसेप्शन पार्टी में पियक्कड़ों का तांडव, दुल्हन समेत 6 लोगों जमकर पीटा
Bihar News: दरभंगा के झगरुआ गांव में एक रिसेप्शन पार्टी उस वक्त हिंसा में बदल गई, जब शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पियक्कड़ों ने दुल्हन समेत कई मेहमानों के साथ मारपीट की, जिसमें छह लोग घायल हो गए.
Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराबियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव में रविवार को एक रिसेप्शन पार्टी हिंसा की भेंट चढ़ गई, जब कुछ शराब के नशे में धुत पियक्कड़ पार्टी में घुस आए और जमकर बवाल काटा. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इन पियक्कड़ों ने दुल्हन को भी नहीं बख्शा और उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
पार्टी में घुस फैलाने लगे अशांति
जानकारी के अनुसार, झगरुआ गांव निवासी मो. शमशेर की बेटी की सगाई मो. कारी के बेटे से तय हुई थी. इसी खुशी में शमशेर के घर पर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम शांति से चल रहा था, तभी कुछ स्थानीय युवक जो नशे की हालत में थे, पार्टी में घुस आए और अशांति फैलाने लगे. मेहमानों ने जब उन्हें रोका तो बात बिगड़ गई और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
दुल्हन समेत आधा दर्जन लोग घायल
इस हमले में दुल्हन के अलावा बेगम फजीलत, हलीमा, फातिमा, असगर और मो. दिलदार समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए किरतपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
डायल 112 पुलिस टीम ने पाया हालात पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही जमालपुर थाना की डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराबबंदी के बावजूद पियक्कड़ों को शराब कहां से मिली.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
यह घटना राज्य की शराबबंदी नीति पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम शराब की उपलब्धता और पुलिस की नाकामी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष भी देखा जा रहा है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
Also Read: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल
