लॉकडाउन में डीआरआइ ने पकड़ी गयी गांजे की बड़ी खेप, 78 लाख कीमत

इस लॉकडाउन में सामान ढोने की आड़ में गांजा तस्करी की एक बड़ी खेप को डीआरआइ की विशेष टीम ने उजागर किया है. पटना-बख्तियारपुर फोर लेन हाईवे पर फतुहा के पास ओड़िसा नंबर के एक ट्रक को रविवार की दोपहर को चालक समेत अधिकारियों ने दबोचा.

By Prabhat Khabar | May 4, 2020 12:47 AM

पटना : इस लॉकडाउन में सामान ढोने की आड़ में गांजा तस्करी की एक बड़ी खेप को डीआरआइ की विशेष टीम ने उजागर किया है. पटना-बख्तियारपुर फोर लेन हाईवे पर फतुहा के पास ओड़िसा नंबर के एक ट्रक को रविवार की दोपहर को चालक समेत अधिकारियों ने दबोचा. इस पर ड्रायवर की कैबिन के ठीक पीछे बने खुफिया चैंबर में 89 पैकेटों में तरीके से पैक किये गये 436 किलो 500 ग्राम गांजा को जब्त कर लिया. इसकी बाजार में कीमत 78 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. इस खुफिया चैंबर को इस तरह से बनाया गया था कि वे देखने में पता ही नहीं चलते थे.

बड़ी मशक्कत और पड़ताल के बाद इन्हें खोजने में सफलता मिली. लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब गांजा की तस्करी की इतनी बड़ी खेप बरामद की गयी है. गांजे की इस खेप के साथ चालक पोचु राय को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली. वह वैशाली का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में यह पता चला कि गांजे की इस खेप को वह ओड़िसा के बारगढ़ से लेकर आ रहा था.

इसकी डिलेवरी उसे पटना के दीदारगंज के पास ही किसी को देनी थी. हालांकि उसे इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है कि इसकी डिलेवरी कहां जाकर देनी है. उसने बताया कि एक आदमी निर्धारित स्थान पर मिलता, जो उसके ट्रक में बैठकर उसे निर्धारित स्थान तक ले जाता. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. इसके बाद इसके पूरे रैकेट का खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version