भाजपा और जदयू के नेताओं के एजेंडे में विकास नहीं: तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में भाजपा और जदयू के नेता बिहार की बेहतरी के लिए नहीं सोचते.
पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में भाजपा और जदयू के नेता बिहार की बेहतरी के लिए नहीं सोचते. उनके एजेंडे में सिर्फ मुझे और मेरे पिता लालू प्रसाद को कोसना रह गया है. तेजस्वी यादव ने यह बातें सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही. व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है. कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार ने महीनों से कोई समीक्षा बैठक नहीं बुलायी है. इससे साफ हो जाता है कि कानून व्यवस्था के मसले उसकी प्राथमिकता में नहीं हैं. हालात ये हैं कि सरकार के नुमाइंदे पीड़ितों से मिलने भी नहीं पहुंच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
