आरटीइ के तहत नामांकन की तिथि आठ मार्च तक बढ़ी

इस योजना के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 2:41 AM

संवाददाता, पटना निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत होने वाले नामांकन की तिथि आठ मार्च तक बढ़ा दी गयी है. इस योजना के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाता है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि पहले नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक थी, जिसे बढ़ा कर आठ मार्च तक कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर में निजी स्कूलों में नामांकन के लिए कुल 31004 बच्चों को चयनित किया गया था. इनमें से सिर्फ 15,160 बच्चों का ही नामांकन हो सका है. इसको देखते हुए नामांकन तिथि आठ मार्च तक बढ़ा दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि के अंदर निजी स्कूलों के बच्चों का नामांकन लेना होगा. अगर कोई निजी स्कूल आवंटित सीट के अनुरूप नामांकन नहीं लेते हैं, तो उनका पंजीयन रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है