ओवरस्पीड गाड़ियों पर कसेगा शिकंजा , खरीदे जायेंगे इंटरसेप्टर

राज्यभर में ओवरस्पीड और लहरिया कट से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों में ओवर स्पीड के कारण पटना सहित 10 से अधिक जिलों में 40 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं.

By RAKESH RANJAN | May 29, 2025 1:33 AM

संवाददाता, पटना राज्यभर में ओवरस्पीड और लहरिया कट से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों में ओवर स्पीड के कारण पटना सहित 10 से अधिक जिलों में 40 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं, लहरिया कट ड्राइविंग के कारण 25 प्रतिशत दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन दुर्घटनाओं को रोकने और ओवरस्पीड पर शिकंजा कसने के लिए एनएच की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों की सड़कों पर इंटरसेप्टर वाहनों की खरीद होगी.परिवहन विभाग ने सभी जिलों से इंटरसेप्टर सह पेट्रोलिंग वाहन की खरीद के लिए रिपोर्ट मांगी है, ताकि जिलों जरूरत के मुताबिक इंटरसेप्टर खरीद कर दिया जा सके. 58 इंटरसेप्टर वाहन के लिए पैसा जारी: परिवहन विभाग ने हाल ही में 58 इंटरसेप्टर वाहन के लिए पैसा जारी कर दिया है.जिलों को कहा गया है कि वह और सड़कों की पहचान करे जहां अधिक हादसे हो रहे हैं. ऐसी गाड़ियों पर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए इंटरसेप्टर वाहन रखे जायेंगे. अभी सरकार के पास 80 इंटरसेप्टर वाहन मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है