Coronavirus Outbreak, Lockdown in Bihar Updates: पटना AIIMS बना कोविड-19 का डेडीकेटेड अस्पताल

Coronavirus Outbreak, Lockdown in Bihar बिहार के 11 जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इनमें राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, और मोतिहारी जिला हैं. पटना जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक लॉकडाउन रहेगा. इस अवधि में जरूरी सामान, मसलन दवा, किराना, फल-सब्जी, मीट-मछली,कृषि संबंध समान आदि की दुकानें छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में शुक्रवार को 352 की वृद्धि हुई है. नये कोरोना पॉजिटिव राज्य के 27 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 14,330 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवाले 10251 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में 111 की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव राज्य के 38 जिलों में 3967 एक्टिव हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 9:06 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Outbreak, Lockdown in Bihar बिहार के 11 जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इनमें राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, और मोतिहारी जिला हैं. पटना जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक लॉकडाउन रहेगा. इस अवधि में जरूरी सामान, मसलन दवा, किराना, फल-सब्जी, मीट-मछली,कृषि संबंध समान आदि की दुकानें छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में शुक्रवार को 352 की वृद्धि हुई है. नये कोरोना पॉजिटिव राज्य के 27 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 14,330 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवाले 10251 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में 111 की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव राज्य के 38 जिलों में 3967 एक्टिव हैं.

लाइव अपडेट

कोविड-19 का डेडीकेटेड अस्पताल बना पटना एम्स

पटना एम्स को कोविड-19 के इलाज के लिए डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिवों के इलाज के लेकर पटना एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इस आशय का प्रस्ताव दिया गया था. इसे देखते हुए विभाग ने एम्स को कोरोना पॉजिटिवों के इलाज के लिए डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया है.

बिहार में कोरोना से अब तक 111 की मौत

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में शुक्रवार को 352 की वृद्धि हुई है. नये कोरोना पॉजिटिव राज्य के 27 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 14,330 हो गयी है. इधर, कोरोना संक्रमित होनेवाले 10251 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में 111 की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव राज्य के 38 जिलों में 3967 एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक 84 नये मामले भागलपुर जिले में पाये गये हैं. इधर, पटना जिला में 73 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में चार, अरवल में छह, औरंगाबाद में एक, बांका में छह, बक्सर व दरभंगा में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण में 21, गया, जहनाबाद, कैमूर में एक-एक, जमुई में आठ, खगड़िया में 10, लखीसराय में चार, मधेपुरा में नौ, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 34, नवादा में एक, पूर्णिया में दो, रोहतास में सात, समस्तीपुर में छह, सारण व शिवहर में दो-दो, सुपौल में 19 और पश्चिम चंपारण जिले में 12 नये मामले पाये गये हैं.

11 से 15 जुलाई तक जमुई में लॉकडाउन की घोषणा

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धीरे-धीरे कई जिलो में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. बिहार का जमुई 12वां ऐसा जिला है, जहां एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए डीएम ने शुक्रवार की दोपहर समीक्षा मीटिंग के बाद जमुई में 11 से 15 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इससे पहले कोसी और पूर्वी बिहार के जिलों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुक्रवार से ही मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर जिले में लॉकडाउन लागू हो गया.

उपसचिव व बड़े अधिकारी ही आयेंगे सचिवालय

पटना जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इसे देखते हुए सचिवालय के सभी विभागों में कर्मियों के कार्यालय आने को लेकर भी नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके तहत 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी विभागों में उप-सचिव और इससे ऊपर स्तर के सभी पदाधिकारी ही रोजाना कार्यालय आयेंगे.

दरभंगा में 13 जुलाई के बाद लिया जायेगा लॉकडाउन का निर्णय 

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि 13 जुलाई या उसके बाद जिले में पूर्ण लॉकडाउन के बाबत निर्णय लिया जाएगा. कहा है कि जिला के विभिन्न क्षेत्र के लोगों द्वारा विशेषकर शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में लॉकडाउन लगाये जाने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है. आइएमडी व अन्य स्रोतों से प्राप्त मौसम अनुमान को देखते हुए विचारोपरान्त जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बताया कि नौ से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. नेपाल के कमला और बागमती से संबंधित बेसिन में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 13 जुलाई या इसके उपरांत ही पूर्ण लॉकडाउन के संबंध में समुचित निर्णय लिया जा सकेगा.

पटना में एक सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन

पटना जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक लॉकडाउन रहेगा. इस अवधि में जरूरी सामान, मसलन दवा, किराना, फल-सब्जी, मीट-मछली,कृषि संबंध समान आदि की दुकानें छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. इनमें भी फल-सब्जी, मीट-मछली की दुकान सुबह छह बजे से 10 बजे तक और शाम में चार से शाम सात बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है. काॅमर्शियल कॉम्पलेक्स, शॉपिंग मॉल व धार्मिल स्थल बंद भी रहेंगे. हालांकि, सभी पार्क व पटना जू को खुला रखा गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रोजगार सृजन की योजनाएं भी जारी रहेंगी.

भागलपुर में लॉकडाउन

भागलपुर के चारों नगर निकाय क्षेत्र (शहरी क्षेत्र) में गुरुवार से लॉकडाउन जारी है और यह 16 जुलाई की सुबह छह बजे तक लगा रहेगा. एक दिन पहले बुधवार को जारी निर्देशों में कुछ और नये निर्देश जोड़ते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने गुरुवार को पत्र जारी किया. भागलपुर नगर निगम की आयुक्त, सुलतानगंज नगर परिषद, कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र की सीमाओं पर ड्रॉप गेट लगाना सुनिश्चित करें. अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाया जायेगा. इस पर शुक्रवार को निर्णय लिया जा सकता है.

बिहार में लगातार दूसरे दिन मिले 700 मरीज

पटना में गुरुवार को कोरोना के 25 नये केस मिले. पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या काफी कम है. इससे स्वास्थ्य महकमे ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इसके साथ ही पटना में कुल पाॅजिटिव की संख्या बढ़ कर 1506 हो गयी है. वहीं, पटना एम्स में सात और एनएमसीएच में एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. प्रदेश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 700 से अधिक नये केस मिले. 36 जिलों में कुल 704 नये पॉटिजिवों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13978 हो गयी है. बुधवार को सबसे अधिक 749 पॉजिटिव पाये गये थे. पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित हुए हैं. अब तक 9792 यानी 70.05% घर लौट चुके हैं.

सात और जिलों में लॉकडाउन

जिला अवधि

बेगूसराय 11 से 16 जुलाई तक

नालंदा 11 से 15 जुलाई तक

मुंगेर 10 से 16 जुलाई तक

मधेपुरा 10 से 16 जुलाई तक

सुपौल शहर 10 से 12 जुलाई तक

खगड़िया 10 से 14 जुलाई तक

मुजफ्फरपुर हफ्ते में दो दिन बंदी

Next Article

Exit mobile version