Coronavirus in Bihar : बिहार में नये कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी, पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 631 मरीज

लगातार एक्टिव केस की संख्या घटने के बाद रविवार शाम यह आंकड़ा कम होने से डॉक्टर व मरीज राहत की सांस ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar | January 4, 2021 10:44 AM

पटना. राज्य में नये कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है. शनिवार को जांच रिपोर्ट के दौरान 282 नये कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं.

वहीं शुक्रवार को 397, गुरुवार को 463, बुधवार को 392, मंगलवार को 474, सोमवार को 622 नये मरीज पाये गये थे.

वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 4318 है. इसमें सबसे अधिक पटना जिले में 88 और सारण जिले में 22 मरीज शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 631 मरीज ठीक हुये हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस समय कोरोना का रिकवरी रेट करीब 97.75 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कुल 94 हजार 560 सैंपल की जांच हुई.

वहीं अब तक कुल दो लाख 48 हजार 210 मरीज ठीक हुये हैं. सरकार ने कोविड-19 की जांच और इलाज के लिए जिलास्तर पर प्रतिदिन 24 घंटे मेडिकल हेल्पलाइन की सुविधा विकसित की है.

पटना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

मार्च से बना कोरोना संक्रमण का खतरा पिछले एक सप्ताह से कम होता नजर आ रहा है. इस अवधि में कोरोना के जितने नये मरीज सामने आये, उससे ज्यादा को संक्रमण से मुक्त होने पर आइसोलेशन से छुट्टी दी गयी.

रविवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 282 नये मरीज सामने आये जबकि पूरे बिहार से 5724 लोगों को कोरोना से जंग जीतने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.

इस प्रकार पटना जिले में अब तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49461 हजार पहुंच गयी है. इनमें 47281 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

बीते पटना शहर में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा पूरे बिहार में 1405 पर पहुंच गया.

लगातार एक्टिव केस की संख्या घटने के बाद रविवार शाम यह आंकड़ा कम होने से डॉक्टर व मरीज राहत की सांस ले रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version