Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से चार और लोगों की मौत, पटना में मिले 121 नये मरीज

जिले में 45,966 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना से 377 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1973 है.

By Prabhat Khabar | December 29, 2020 10:48 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में सोमवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नौ मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सारण के 70 वर्षीय राम परीक्षण राम, दिघा के 74 वर्षीय शंभु शरण प्रसाद, मारूफगंज के 55 वर्षीय कुंदन लाल लोहानी जबकि सीतामढ़ी के 71 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह की मौत हो गयी है.

वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में नौ नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें पटना, सारण, जहानाबाद के मरीज शामिल हैं.

इसके अलावा एम्स में सात लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

वहीं अभी तक 891 लोगों ने फेज थर्ड का वैक्सीन लिया. जिसमें सोमवार को पटना एम्स के तीन फैकल्टि डाॅ चंदन झा, डाॅ सूर्य विक्रम जबकि डाॅ आशेष कुमार ने फेज थर्ड का वैक्सीन लिया.

इधर, पटना में कोरोना का संक्रमण जारी है. सोमवार को जिले में कोरोना के 121 नये केस मिले हैं. इनके साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल मरीजों की संख्या बढ़ 48,316 हो गयी है.

वहीं जिले में 45,966 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना से 377 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1973 है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version