Coronavirus in Bihar : राष्ट्रीय औसत से 13 प्रतिशत अधिक पहुंचा बिहार का रिकवरी रेट, अब तक 51 लाख की हुई जांच

पटना : राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बिहार का रिकवरी रेट आज की तिथि में 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.

By Prabhat Khabar | September 15, 2020 10:45 PM

पटना : राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बिहार का रिकवरी रेट आज की तिथि में 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.

कोरोना संक्रमण से अब तक 1,46,533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,731 एक्टिव मरीज हैं.बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. बिहार ने 50 लाख सेंपल की जांच का आंकड़ा पार कर लिया है.अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 50,94,239 हो गयी है.

सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन के तहत 15 करोड़ 29 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि महानंदा नदी की प्रवृत्ति बढ़ने की है. पूर्वानुमान है कि महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करेगा.

इसको लेकर महानंदा के जलग्रहण क्षेत्र और इसके आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 81,271 व्यक्तियों से 40 लाख 63 हजार 550 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version