Coronavirus in Bihar : पटना में एक और मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 8180, बिहार में 77.32 फीसदी मरीज हुए ठीक

Coronavirus in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 108 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8381 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पटना के एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से होने से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 56 हो गयी है.

By Kaushal Kishor | June 25, 2020 6:10 PM

Coronavirus in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 108 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8381 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पटना के एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से होने से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 56 हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को पश्चिमी चंपारण में 13, मुजफ्फरपुर में 13, सुपौल में 12, सिवान में 09, जमुई में 08, पूर्वी चंपारण में 07, पटना में 07, औरंगाबाद में 06, मधेपुरा में 06, समस्तीपुर में 06, दरभंगा में 05, रोहतास में 04, सहरसा में 03, बक्सर में 03, अरवल में 01, बांका में 01, गोपालगंज में 01, जहानाबाद में 01, नवादा में 01 और वैशाली में 01 मामले सामने आये.

बिहार में गुरुवार को सामने आये 108 नये मामलों में 26 महिलाएं शामिल हैं. पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर में 13-13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 56 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के दरभंगा, सारण, पटना में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान, में दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, शिवहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 1844 बतायी गयी है. जबकि, बिहार में अब तक कुल 6480 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अर्थात्, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 77.32 हो गया है. बिहार में अब तक कुल 181737 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version