Corona Vaccination: कोरोना वैक्सिनेशन सियासत का मामला नहीं, बिहार के डिप्टी सीएम ने टीका लगवाकर विपक्ष से कही ये बात…

Corona vaccination: बिहार में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने वैक्सिन लेकर इस अभियान की शुरुआत की. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी कोरोना टीका लगवाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 3:20 PM

Corona vaccination: बिहार में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने वैक्सिन लेकर इस अभियान की शुरुआत की. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी कोरोना टीका लगवाया.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी वैक्सिन लिया. दोनों उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं से भी वैक्सिन लेने के लिए अपील की. डिप्टी सीएम ने विपक्षी नेताओं से कहा कि यह सियासत का मामला नहीं है, सभी लोग कोरोना का टीका लगवाएं.

बता दें कि सोमवार की दोपहर में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना का टीका लगवाया. पीएम मोदी को वैक्सीन की पहली डोज देने के साथ ही कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की गई. इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा.

टीके के लिए आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने पर आज पटना के आईजीआईएमएस IGIMS में सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम ने कोरोना वैक्सिन लिया. कोरोना टीका लगवाने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना का टीका पूर्णतया सुरक्षित है.

आप सभी से अपील है कि टीका लगवाने के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें. इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं से भी कोरोना का वैक्सिन लेने की अपील की.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version