युवाओं को वोटिंग से जोड़ना चुनाव की सेहत के लिए जरूरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को भारत के चुनाव आयुक्त डाॅ विवेक जोशी ने पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिलों का दौरा किया.
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को भारत के चुनाव आयुक्त डाॅ विवेक जोशी ने पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिलों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को वोटिंग से जोड़ना चुनाव की सेहत के लिए बेहद जरूरी है. डाॅ जोशी ने दौरे की शुरुआत मोतिहारी से की. जहां वे प्रथम स्तरीय जांच केंद्र (एफएलसी ) पहुंचे. वहां इवीएम और वीवीपैट की जांच प्रक्रिया को देखा और इसीआइएल के इंजीनियरों से तकनीकी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किसी भी सूरत में शिथिल नहीं होना चाहिए. मोतिहारी में दो मई से इवीएम जांच का काम चल रहा है और 24 मई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हो रही इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने पर जोर दिया गया. भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, आप, लोजपा (रामविलास), भाकपा माले सहित तमाम दलों के प्रतिनिधि निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. बेतिया में अधिकारियों संग मैराथन बैठक, हर बिंदु पर चर्चा : बेतिया पहुंचकर डाॅ जोशी ने एक अहम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, डीएम दिनेश कुमार राय, डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, राज्य मीडिया एवं नोडल अधिकारी कपिल शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले जिले की चुनावी तैयारियों पर प्रेजेंटेशन हुआ, फिर वोटिंग बूथों, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा इंतजाम, और खास तौर पर दुर्गम इलाकों में सुविधाएं पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, फोर्स के ठहराव की व्यवस्था, वन क्षेत्र में स्थित बूथों तक सुगम आवागमन तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. युवा वोटरों की कमी पर जतायी चिंता समीक्षा के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये जिसमें देखा गया कि जिले में 18-19 साल के करीब 2.04 लाख युवा हैं, लेकिन इनमें से महज 29,897 ने ही अब तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया है. इस पर चिंता जाहिर करते हुए डाॅ जोशी ने कहा, युवाओं को जोड़ना चुनाव की सेहत के लिए जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
