मेट्रो शहर की तर्ज पर पटना के कई रूटों पर चलेंगी सीएनजी बसें

पटना. राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार से सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो गया है. पहले दिन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न रूटों पर सीएनजी बसों का परिचालन किया गया. पहली बार सीएनजी बसों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए एक नया व सुखद एहसास रहा.

By Prabhat Khabar | September 25, 2020 11:28 PM

पटना. राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार से सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो गया है. पहले दिन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न रूटों पर सीएनजी बसों का परिचालन किया गया. पहली बार सीएनजी बसों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए एक नया व सुखद एहसास रहा. सीएनजी बसों के परिचालन पर यात्रियों ने परिवहन विभाग की सराहना की और कहा कि पटना में अब धुंआ व प्रदूषण रहित बसों में सफर का सपना पूरा हो रहा है.

20 डीजल बसों को सीएनजी में किया गया कन्वर्ट

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटना नगर बस सेवा के तहत चलने वाली 20 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है. इन बसों का परिचालन हर दिन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न रूटों पर किया जायेगा.

इन पांच रूटों पर किया जायेगा परिचालन

सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के पांच मार्गों पर किया जायेगा. रूट नंबर 111 (गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड) पर पांच सीएनजी बसें, रूट नंबर 111 ए (गांधी मैदान-दानापुर रेलवे स्टेशन) पांच बसें, रूट नंबर 222 (गांधी मैदान-फुलवारीशरीफ एम्स) छह बसें, रूट नंबर 555 (गांधी मैदान-पटना साहिब रेलवे स्टेशन) दो बसें, रूट नंबर 333 ( गांधी मैदान-पटना विवि) दो सीएनजी बसों का परिचालन किया जायेगा. साथ ही सभी सीएनजी बसों को आकर्षक लुक में तैयार कर ब्रांडिंग की गयी है. ग्रीन बस सर्विस थीम पर बस की पूरी डिजाइनिंग की गयी है. विभिन्न डिजाइन के साथ बसों में इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया है. सभी बसें 32 सीटर हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version