खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा करने पर सीएम ने पीएम का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मन की बात ’कार्यक्रम में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मन की बात ’कार्यक्रम में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर कहा था कि बिहार में इस आयोजन ने युवाओं में नया जोश भरा है. खिलाड़ियों की ऊर्जा, उत्साह और आयोजन की सफलता की सराहना की थी. प्रधानमंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात ’ कार्यक्रम में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन के माध्यम से प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया था. इसके लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद और आभार. बिहार खेलों के क्षेत्र में विकास कर अब नयी पहचान बना रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पहली बार बिहार में हुआ. राज्य सरकार ने इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी. देश भर से आये खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. आयोजन को सफल मानते हुए अब बिहार को खेलों के क्षेत्र में एक उभरते राज्य के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
