सीआइएमपी के छात्रों ने एनएफएलक्यू 2025 के फिनाले में मारी बाजी
टीम ने इस्ट पीजी रीजनल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 10 संस्थानों में सीआइएमपी को जगह दिलायी.
-रोहित, सौरव और प्रो रंजीत तिवारी मुंबई में करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) के छात्रों रोहित कुमार, सौरव कुश और उनके मार्गदर्शक प्रो रंजीत तिवारी ने नेशनल फाइनेंशियल लिटरेसी क्विज 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. यह प्रतियोगिता देश भर के युवाओं के बीच वित्तीय ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. टीम ने इस्ट पीजी रीजनल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 10 संस्थानों में सीआइएमपी को जगह दिलायी. इस सफलता पर संस्थान के निदेशक प्रो राणा सिंह ने खुशी जताते हुए कहा, यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार ने भी टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
