सीआइएमपी : आइडीइ बूटकैंप में व्यावसायिक उद्यमों की बारीकियों से कराया गया अवगत

चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित आइडीइ बूटकैंप के दूसरे संस्करण का समापन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 6:58 PM

संवाददाता, पटना

चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित आइडीइ बूटकैंप के दूसरे संस्करण का समापन किया गया. कार्यक्रम में पांच दिनों तक गहन शिक्षा, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाया गया. इसमें युवा नवप्रवर्तकों, उद्योग विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को एक साथ लाया गया. उद्यमियों की आने वाली नयी पीढ़ी को पोषित करने के लिए डिजाइन किया गया आइडीइ बूटकैंप प्रतिभागियों को डिजाइन थिंकिंग, समस्या पहचान, प्रोटोटाइप और बिजनेस मॉडल विकास के जरिये व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया. इंटरेक्टिव कार्यशालाओं, विशेषज्ञों के नेतृत्व वाले सत्र और टीम-आधारित गतिविधियों के माध्यम से व्यावसायिक उद्यमों की बारीकियों से अवगत कराया गया. सीआइएमपी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार ने कहा कि यह युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बेहतर पहल है. हम एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां युवा इनोवेटर्स अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है