बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कोरोना टेस्‍ट आया निगेटिव, विधान परिषद के सभापति हो चुके हैं पहले ही संक्रमित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आया है. मालूम हो शनिवार को उन्‍होंने खुद पहल कर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था. मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2020 10:32 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आया है. मालूम हो शनिवार को उन्‍होंने खुद पहल कर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था. मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल कर अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया था.

मुख्यमंत्री ने अपने नजदीक काम करनेवाले अधिकारियों को भी कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उनके नजदीक काम करनेवाले अधिकारियों ने भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं.

मालूम हो कि हाल ही में बिहार विधान परिषद के चुनाव के बाद विजयी घोषित हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. बिहार विधान परिषद में जेडीयू के तीन सदस्य भी चुने गये थे.

इससे पहले विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को दो दिनों से तेज बुखार था. शुक्रवार को उन्होंने कोरोना की जांच करायी थी. देर शाम रिपोर्ट आयी तो वो पति-पत्नी दोनों कोरोना पाजिटिव पाये गये. इसके बाद शनिवार को पटना के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version