Coronavirus से बिहार में हुई मौत पर सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना, मुआवजे का एलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोरोना वायरस से एक मरीज की पटना में मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है.

By Samir Kumar | March 22, 2020 6:22 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोरोना वायरस से एक मरीज की पटना में मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट काफी गंभीर है. सभी नागरिकों को सचेत रहने की जरूरत है. हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का उपाय है. बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक एवं आपसी दूरी बनाकर) सबसे बेहतर तरीका है. लोग यथासंभव अपने घरों में ही रहें. मुख्यमंत्री ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति बीमारी के लक्षणों तथा अपना भ्रमण इतिहास नहीं छुपाये तथा लक्षण आने पर तुरंत इलाज के लिए सूचित करें.

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को दिया धन्यवाद, हवाई सेवाएं बंद करने का अनुरोध

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को उनके अनुरोध पर ट्रेन सेवा एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा को बंद करने के लिये धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमने केन्द्र सरकार से ट्रेन एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा बंद करने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार को हमारे अनुरोध पर विचार करते हुए ट्रेन एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा बंद करने के लिये धन्यवाद. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से कुछ दिनों के लिये वायु सेवा को बंद करने के लिए अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version