JEE Advanced: टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में हुआ बदलाव, बराबर अंक आने पर जानिए किसे मिलेगा हायर रैंक

जेइइ एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी. स्टूडेंट्स सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस पेपर 1 और पेपर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी. छात्रों के लिए दोनों पेपर ही अनिवार्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 12:33 AM

जेइइ एडवांस्ड 2023 चार जून को होना है. इसके लिए आइआइटी गुवहाटी ने इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी किया है. इसके अनुसार इस बार जेइइ एडवांस्ड में भी टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. अब उम्र को इस पॉलिसी में शामिल नहीं किया जायेगा. इस बार जेइइ एडवांस में दो स्टूडेंट्स को समान अंक मिलते हैं, तो नयी टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी के आधार पर जिस स्टूडेंट्स को सबसे अधिक पॉजिटिव मार्क्स मिलेंगे, उसे हायर रैंक दी जायेगी.

कम निगेटिव करने वाले स्टूडेंट्स को फायदा 

टाई ब्रेकिंग पॉलिसी से कम निगेटिव करने वाले स्टूडेंट्स फायदे में रहेंगे. अगर यह क्राइटेरिया भी फेल हो जाता है तो जिस छात्र को मैथ्स में अधिक मार्क्स मिलेंगे उसे ही रैंक में ऊपर रखा जायेगा. अगर मैथ्स में भी अंक सामान है, तो फिजिक्स को आधार बनाया जायेगा. यानी जिस स्टूडेंट्स को फिजिक्स में अधिक मार्क्स मिलेंगे, उसे ऊपर रैंक पर रखा जायेगा. मैथ्स और फिजिक्स दोनों विषयों में एक समान मार्क्स हैं, तो दोनों ही छात्र को एक सामान रैंक दे दिया जायेगा.

जेइइ एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से

जेइइ सेशन 1 परीक्षा संपन्न हो चुकी है और अब सेशन टू की परीक्षा छह से 12 अप्रैल तक होगी. दोनों परीक्षा मिला कर टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेइइ एडवांस्ड 2023 में शामिल होने का मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी. स्टूडेंट्स सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस पेपर 1 और पेपर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी. छात्रों के लिए दोनों पेपर ही अनिवार्य है.

चार जून को जेइइ एडवांस

जेइइ एडवांस चार जून को होगा. पेपर 1 सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा. एडमिट कार्ड 29 मई को जारी होगा और रिजल्ट 18 जून को आ जायेगा. जेइइ एडवांस्ड आयोजित करने वाली आइआइटी गुवहाटी ने स्टूडेंट्स को संशोधित सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करने का सुझाव दिया है. स्टूडेंट्स सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसमें कई आइआइटी व विषय विशेषज्ञों का ऑनलाइन ऑडियो-वीडियो मटेरियल उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version