पटना में गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब व लूट का धंधा, चार गिरफ्तार

कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को 9 एमएम पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल और एक लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से दो सगे भी हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए अवैध शराब और लूटपाट का धंधा करते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 10:03 PM

पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अपराधियों के एक ऐसा गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए अवैध शराब और लूटपाट का धंधा करता था. भाई की गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए सगे भाई और दो अन्य दोस्तों ने कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. रविवार को एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को 9 एमएम पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल और एक लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में रूपसपुर का रहने वाले दो सगे भाई ईशु और राहुल कुमार, करबिगहिया के रहने वाले विपिन कुमार वास्के हैं. वह मूल रूप से झाझा का रहने वाला है. इसके अलावा कंकड़बाग का रहने वाला छोटू कुमार भी शामिल है.

डिलिवरी ब्वॉय से लूटी थी बाइक 

दरअसल 29 मई की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित केएफसी के पास डिलिवरी ब्वॉय से पिस्टल के बल पर अपराधियों ने बाइक लूट ली थी. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह के नेतृत्व में एसआइ सुमन कुमार, ललित विजय समेत अन्य सिपाहियों को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी के आधार के बाद पुलिस ने शनिवार की देर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

रहते थे रूपसपुर में, हर दिन आते थे कंकड़बाग

जानकारी के अनुसार ईशु और राहुल पहले कंकड़बाग में रहते थे. दोनों इसके बाद रूपसपुर में रहने लगे. लेकिन कंकड़बाग में दोस्तों का सर्किल होने का कारण हर दिन कंकड़बाग आते थे. वहीं कंकड़बाग में ही ईशु अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने भी आता था और अपने भाई को भी लेकर आता था. 29 मई को गर्लफ्रेंड से ही मिलने ईशु आया था और गर्लफ्रेंड से मिलने के बाद जब देर लौटने लगा तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ही बाइक का चेन टूट गया. चेन टूटने के बाद दोनों भाइयों ने कई लोगों को हाथ देकर रोकना चाहा लेकिन किसी ने भी नहीं रोका. इसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उधर से गुजर रहा था, जिसे ईशु और राहुल ने पता पूछने के लिए रोका और फिर पिस्टल के बल पर उसकी बाइक लूट ली और फरार हो गया. जिस बाइक का चेन टूटा था वह बाइक भी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसका पीड़ित ने सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज करवाया था.

Also Read: भागलपुर में सनकी बेटी ने मां-बाप को पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बाइक लूटने के बाद मॉर्डन हॉस्पिटल से होते हुए, चांदमारी रोड, टीपीएस होते हुए खासमहल की ओर निकल गया. पुलिस ने जब तकनीकी अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि सभी के सभी जक्कनपुर में रुके हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. ईशु की गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने व अपने अय्याशी के लिए चारों अपराधी लूटपाट और अवैध शराब का धंधा करते हैं. सूत्रों के अनुसार लूटपाट और अवैध शराब के धंधे में इस पूरे गिरोह का आका कोई और है.

Next Article

Exit mobile version