पटना में जोरदार धमाका: अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना के मनेर के गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हुआ है. इसमें चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2022 12:31 PM

पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना के दानापुर इलाके में बालू लदे नाव पर जोरदार धमाका हुआ है. इस घटना में 4 मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है

बताया जा रहा है कि रामपुर दियारा सोन नदी के घाट पर अवैध बालू लदी नाव में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट होने से चार मजदूर जिंदा जल गये. साथ ही कई लोग झुलस गये. घटना के समय नाव पर एक दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे. हादसे के बाद घायल व अन्य नाविक मौके से भाग निकले. हादसा इतने कम समय में हुआ कि किसी को बचाव का भी मौका नहीं मिला. कई मजदूर आग झुलस गये, जो इधरउधर भाग कर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. चारों के शव इस तरह जल थे कि उनको पहचानना मुश्किल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस, अग्निशमन कमांडेंट डीआइजी राजीव रंजन व डीएसपी मनोज कुमार मृतकों के शव को किसी तरह नाव से निकलवा कर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद घाट पर काफी लोगों की भीड़ जुटी रही. इधर मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हल्दीछपरा, बदलटोला के रहने वाले ओमप्रकाश राय की नाव बालू लादकर सुबह सात बजे रामपुर घाट पहुंची थी.

‘डीजल की जगह पेट्रोल दे दिया था’

बाजार से मजदूरों ने नाव के लिए डीजल और खाना बनाने का सामान खरीदा था. नाव के डीजल टैंक में तेल डालने के बाद नाव के चालक को पता चला कि दुकानदार ने डीजल की जगह पेट्रोल दे दिया है. इस पर चालक मिस्त्री को बुलाकर टंकी से तेल निकलवाने लगा. नाविक पेट्रोल को निकाल कर जमा करने लगे. इस दौरान नाव के चालक सह मालिक सहित तीन अन्य मजदूर नाव के केबिन में मोबाइल देख रहे थे. खतरे से अंजान खाना बनाने वाले भंडारी ने जैसे ही नाव से बाहर गैस चूल्हे को जलाया नाव के चैंबर में आग लग गयी. इसमें दो गैस के सिलिंडर में आग लग गयी. एक सिलिंडर जोरदार आवाज के सा थ विस्फोट कर गया और हादसा हो गया.

Next Article

Exit mobile version