भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली सिंदूर यात्रा

बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

By RAKESH RANJAN | May 18, 2025 12:57 AM

पटना. बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. पहले पार्टी कार्यालय में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. इसके बाद प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक सिंदूर यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह भारतीय सेना का अद्म्य साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सफल नेतृत्व का प्रतीक है. सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि भारतीय सेना की बड़ी जीत को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्मों पर प्रचारित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है