भाजपा तय नहीं कर सकती देशद्रोह और देशभक्ति की परिभाषा, राहुल गांधी को मिला JDU अध्यक्ष ललन सिंह का साथ

ललन सिंह ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियोल, शंघाई एवं संयुक्त राज्य अमेरिका में जाकर विपक्ष के खिलाफ भाषण दिया था. आज राहुल गांधी ने कुछ कह दिया, तो वह देशद्रोह हो गया? जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देशद्रोह की परिभाषा भाजपा नहीं तय कर सकती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 9:33 PM

ब्रिटेन में राहुल गांधी द्वारा दिए गया ‘लोकतंत्र पर खतरा’ वाले बयान के बाद भाजपा उनकी लगातार आलोचना कर रही है. राहुल गांधी से लगातार माफी की मांग की जा रही है. इसको लेकर सदन में भी प्रतिदिन हंगामा और नारेबाजी हो रही है. अब इस मामले में राहुल गांधी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का साथ मिल गया है. ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा देशद्रोह की परिभाषा नहीं तय कर सकती. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी से माफी की मांग की जा रही है तो पीएम मोदी को भी 2015 के लिए माफी मांगनी चाहिये.

पीएम ने 2015 में विदेशों में विपक्ष के खिलाफ जो भाषण दिया था, क्या वह देशप्रेम था?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में भाजपा पर कड़ा हमला बोला है. उन्हाेंने भाजपा से पूछा है कि जब प्रधानमंत्री ने 2015 में अपने विदेश दौरों के दौरान देश के विपक्षी दलों पर सवाल उठाया था तब क्या वह देश के खिलाफ नहीं था? उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर भाजपा के द्वारा लगाये जा रहे आरोपों और लोकसभा में हो रहे नारेबाजी पर कहा कि सदन में सत्ता पक्ष के लोग ही नारेबाजी कर रहे थे.

देशद्रोह की परिभाषा भाजपा नहीं तय कर सकती

ललन सिंह ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियोल, शंघाई एवं संयुक्त राज्य अमेरिका में जाकर विपक्ष के खिलाफ भाषण दिया था. आज राहुल गांधी ने कुछ कह दिया, तो वह देशद्रोह हो गया? जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देशद्रोह की परिभाषा भाजपा नहीं तय कर सकती. 2015 में भाजपा ने जो बबूल का पेड़ बोया था, वह आज आम नहीं बनेगा.

Also Read: किरण पटेल मामले में ललन सिंह ने केंद्र को घेरा, बोले- मोदी सरकार में जगह-जगह फैले हैं फर्जी लोग
भाजपा के लोग सदन चलने नहीं देना चाहते

ललन सिंह ने कहा कि भाजपा आज राहुल गांधी को माफी मांगने की बात कर रही है, तो 2015 के लिए प्रधानमंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने भाजपा पर जान-बूझकर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष चाहता है कि देश की ज्वलंत समस्याएं चर्चा में नहीं आएं. इसलिए भाजपा के लोग सदन चलने नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा की इस रणनीति को भलीभांति समझ चुकी है, 2024 के चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version