बिहार लगातार आठवीं बार दवा वितरण में रहा नंबर वन

बिहार में सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान अब मरीजों को सिर्फ दवा ही नहीं, बल्कि दवा से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी जा रही है.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:50 AM

संवाददाता,पटना बिहार में सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान अब मरीजों को सिर्फ दवा ही नहीं, बल्कि दवा से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी जा रही है. वह भी एक विशेष लिफाफे में. स्वास्थ्य विभाग की इस यह अभिनव पहल की गयी है. मुफ्त दवा वितरण योजना के तहत दिए जा रहे इन लिफाफों में दवा की खुराक, सेवन का समय और जरूरी एहतियात स्पष्ट रूप से दर्ज हैं. इससे खासकर ग्रामीण व कम पढ़े-लिखे मरीजों को भी दवा के प्रयोग में सुविधा हो रही है. तीसरे चरण में 10-10 लाख लिफाफे तैयार किए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण की सफलता के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण में 10-10 लाख लिफाफे तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें जून के दूसरे सप्ताह तक राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भेजा जायेगा. बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बेतिया को सर्वाधिक 40-40 हजार लिफाफे दिये जायेंगे, जबकि राजधानी पटना को 32 हजार लिफाफे आवंटित किये गये हैं. इन लिफाफों की सबसे खास बात यह है कि इनमें दवा और लिफाफे पर एक जैसा नंबर दर्ज किया गया है. साथ ही, सुबह, दोपहर और शाम की दवाओं को गोल निशानों के जरिए चिह्नित किया गया है. ताकि मरीजों को दवा लेने में किसी तरह की उलझन न हो. लिफाफे पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीरें भी छपी हैं. इसके अलावा 102 (निशुल्क एम्बुलेंस) और 104 (हेल्पलाइन कॉल सेंटर) जैसी उपयोगी सेवाओं की जानकारी भी दी गयी है. दवा वितरण व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए राज्य में 141 औषधि वाहन सेवा में हैं. इनमें 41 एल-1 वाहन जिला से प्रखंड स्तर तक दवा पहुंचाते हैं, जबकि 100 एल-2 वाहन प्रखंड से एचडब्ल्यूसी (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) स्तर तक दवा वितरण करते हैं. प्रत्येक जिले में औसतन तीन एल-2 और एक एल-1 वाहन तैनात किये गये हैं. बड़े जिलों में एल-1 वाहन की संख्या बढ़ायी गयी है. बताया जा रहा है कि इस सुदृढ़ व्यवस्था और समय पर दवा आपूर्ति की बदौलत ही बिहार ने दवा वितरण में लगातार आठवीं बार देश भर में पहला स्थान हासिल किया है. अप्रैल माह में राज्य ने 80.72 का प्रभावशाली स्कोर दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है