Bihar Weather Update: बिहार में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश के आसार, IMD पटना के तरफ से जारी किया गया अलर्ट

Bihar में अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है. IMD पटना के प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठनका और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2022 6:20 AM

पटना. बिहार में अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है. दरअसल बिहार के निकटवर्ती राज्यों से ट्रफ लाइन गुजर रही है. वहीं मध्यभारत में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है, जो तेजी से ऊपर की ओर उठ रहा है. यही वजह है बिहार में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ने जा रही है.

IMD पटना- मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट

IMD पटना के प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठनका और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है. साफ हिदायत दी गयी है कि बरसात के समय घर से बाहर न निकलें. जानकारी हो कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य इलाके में नये सिरे से मॉनसून सक्रिय हुआ है. मॉनसून की यह सक्रियता लगातार बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है. इस वजह से दक्षिणी-पश्चिमी कुछ जिलों से मॉनसून की वापसी फिलहाल थम सी गयी है.

मॉनसून की वापसी अभी नहीं

जहां तक Bihar का सवाल है, यहां मॉनसून की वापसी अभी नहीं होने जा रही है. आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अभी सितंबर अंतिम सप्ताह में पूरे बिहार में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. इसलिए बिहार से मॉनसून वापसी जैसी संभावना अभी बिल्कुल नहीं है. मालूम हो कि बिहार में मॉनसून की अंतिम वापसी पांच अक्तूबर तक पहले से अनुमानित है. जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी तक सामान्य से 31 फीसदी कम 654 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

सितंबर तक होती रहेगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी अगले दस दिन लगातार सामान्य से मध्यम बारिश होती रहेगी. बिहार से मॉनसून लौटने की परिस्थिति नहीं बन रही है. हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के लौटने की शुरुआत हो गयी है. मौसम विज्ञानियों का मत है कि बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की विदायी सितंबर के बाद ही होगी. सामान्य तौर पर पूरे बिहार से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती रही है.

Next Article

Exit mobile version