Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, कहीं चली धूल भरी आंधी तो कहीं छाए बादल

Bihar Weather Update: बिहार में गुरुवार को एक बार फिर से मौसम के बदलने से लोगों को भीषण गर्मी और तेज धूप से थोड़ी सी राहत मिली है. दिन की शुरुआत जहां तेज धूप से हुई वहीं शाम होते होते मौसम में ठंडक दिखने लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 4:02 PM

बिहार में गुरुवार को एक बार फिर से मौसम ने मिजाज बदला है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी और तेज धूप से थोड़ी सी राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी तो कहीं पर आसमान में काले बादल छा गए. गुरुवार की सुबह तेज धूप से हुई तो शाम होते होते मौसम ने करवट बदल ली.

मध्यम बारिश की संभावना

बता दें की मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है की पटना और नालंदा जिले के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ साथ गरज और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अलवर, जहानाबाद और गया के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अरवल में भी बदला मौसम

अरवल में भी अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया. तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

नवादा में भी तेज हवा के साथ बारिश

नवादा में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की सूचना है. नवादा जिले के कई इलाकों में पहले धूल भरी आंधी चलने लगी और उसके बाद बारिश शुरू हो गई. बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने इससे राहत की सांस ली है. तापमान में गिरावट आने के कारण मौसम भी ठंडा हो गया.

प्री-मानसून के दौरान बारिश

वहीं राज्य में प्री-मानसून के दौरान बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने से यह संकेत मिल रहा है की प्रदेश में इस बार मानसून समय से आ सकता है. वैसे तो अभी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मानसून को समय पर आने को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार 10-12 जून के बीच प्रदेश में मानसून आने के पूरे संकेत मिल रहे हैं. वहीं, पिछले वर्ष 11 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी तो वहीं मानसून की पहली बारिश 13 जून को पूर्णिया में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version