Bihar Weather : बिहार में 15 से शुरू होगा ठंड का कहर, 24 घंटे में 3 डिग्री लुढ़क गया पटना का तापमान

बिहार में ठंड का कहर अगले कुछ दिनों में देखने में देखने को मिलेगा. पिछले 24 घन्टे में ही पटना का पारा लगभग तीन डिग्री तक लुढक गया. इस दौरान अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2021 5:55 PM

पटना. बिहार में ठंड का कहर अगले कुछ दिनों में देखने में देखने को मिलेगा. पिछले 24 घन्टे में ही पटना का पारा लगभग तीन डिग्री तक लुढक गया. इस दौरान अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है.

पटना के अलावा गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान में 2 से ढाई डिग्री गिरावट आयी है. सबसे ज्यादा बक्सर में अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार की रात से ही ठंड बढ़ने के बाद लोग गर्म कपड़े में नजर आने लगे तो सड़कों पर भी सन्नाटा दिख रहा था और सुबह से लोग धूप सेकते नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर के बाद 4 से 5 डिग्री तक पारा और नीचे जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा की वजह से बिहार के अधिकतर शहरों में तापमान में कमी आयी है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version