Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में इस दिन से प्रचंड गर्मी पड़ेगी, फिर से 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा…

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का कहर फिर एकबार शुरू होने वाला है. तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने 15 जिलों को लेकर चेतावनी जारी की है. जानिए किन जिलाें में मौसम का कहर दिखेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2025 6:47 AM

Bihar Weather News: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों बदला रहा. आंधी-बारिश ने दस्तक दी. इधर, मौसमी दशाएं अब फिर से बदलने जा रही है. रविवार से अगले चार दिनों तक बिहार का तापमान फिर एकबार चढ़ने की संभावना है. लोगों को फिर से प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बिहार के कई जिलों का तापमान फिर से 40 डिग्री पार हो सकता है. कुछ जगहों पर हॉट डे की स्थिति बन सकती है. शनिवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी का 38 डिग्री दर्ज हुआ.

बिहार का पारा अब चढ़ेगा

बिहार के उच्चतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और उसके सटे इलाके में गर्मी का प्रकोप अधिक दिख सकता है. मैसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में नये सिरे से गर्मी की शुरुआत हो सकती है.

अगले दो दिनों का मौसम…

IMD के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों में बेहद हल्की बारिश और वज्रपात की स्थिति भी बन सकती है. सुपौल अररिया पूर्णिया और किशनगंज में रविवार को वज्रपात और मेघगर्जन के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. सोमवार से कहीं कोई चेतावनी नहीं है.

https://twitter.com/imd_patna/status/1913489488560505285

इन जिलों में उष्ण लहर जैसी स्थिति…

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, 20 अप्रैल को बिहार के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 22 से 23 अप्रैल के दौरान बिहार के बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, गया, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद और अरवल में उष्ण लहर जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.

https://twitter.com/BiharMausam/status/1913502516949496100