Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: पहले चरण के 319 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानें कहां हैं सबसे अधिक दागी उम्मीदवार

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar | October 15, 2020 11:27 AM

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दिनारा विस क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों पर, जबकि बांका में आठ, शेखपुरा में आठ, तरारी, चैनपुर, अरवल, ब्रह्मपुर, डुमरांव, आरा व रजौली में सात-सात, कहलगांव में तीन, सुल्तानगंज में एक, अमरपुर में पांच, धोरैया में दो, कटोरिया में एक, बेलहर में दो मामले दर्ज हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इसी प्रकार तारापुर में पांच, मुंगेर, लखीसराय व जमालपुर में छह-छह, सूर्यगढ़ा में पांच, बरबीघा, मोकामा व बाढ़ में चार-चार, मसौढ़ी व पालीगंज में तीन-तीन, बिक्रम में दो, संदेश में पांच, बड़हरा, अगिआंव व कुटुम्बा में छह-छह, तरारी, जगदीशपुर व बक्सर में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.

वहीं, राजपुर, रामगढ़, काराकाट, कुर्था, घोसी, नवीनगर, शेरघाटी, गया टाउन में चार-चार, मोहनिया में एक, भभुआ, सासाराम, कुटुम्बा, अतरी व वजीरगंज में छह-छह, मोहनिया में एक, जहनाबाद में दो, मखदुमपुर, औरंगाबाद, रफीगंज, इमामगंज, बेलागंज, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलिगंज व गोह में तीन-तीन मामले दर्ज हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version