केंद्र से सहायक अनुदान मद में बिहार को मिलेगी 2414 करोड़ की राशि
र्ष 2025-26 में केंद्र से सहायक अनुदान मद में बिहार को पिछले साल की तुलना में 2414 करोड़ अधिक राशि मिलेगी.
पटना. वर्ष 2025-26 में केंद्र से सहायक अनुदान मद में बिहार को पिछले साल की तुलना में 2414 करोड़ अधिक राशि मिलेगी.वर्ष 2024- 25 में इस मद में बिहार को 52160 करोड़ की राशि मिली थी,जबकि वर्ष 2025-26 में इस मद की राशि बढ़कर 54575 करोड़ होने की संभावना है.यही आंकड़ा यदि केंद्रीय करो में हिस्सेदारी के रूप में देखें, तो 2024- 25 में 113011.92 करोड़ की राशि केंद्र सरकार से मिलना तय था. हालांकि इसमें और वृद्धि हुई है. वहीं, वर्ष 2025-26 में बिहार को 1.38 लाख करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी. बिहार को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 2025-26 में बिहार को करीब 1.93 लाख करोड़ से अधिक मिलने की संभावना है. इसमें केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1.38 लाख करोड़ और सहायता एवं अनुदान मद में करीब 54575 करोड़ मिल सकता है.हालांकि, यह राशि बढ़कर दो लाख करोड़ से अधिक भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
