Bihar Panchayat Chunav : 7वें चरण में 62.14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे

Bihar Panchayat Chunav : बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान आज बिना खून खराबा के संपन्न हो गया. बिहार के 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. सातवें चरण में कुल 62.14 प्रतिशत वोट डाले गये. मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 6:27 PM
मतदान के दौरान दरभंगा के केवटी में झड़प, पथराव, कई घायल

दरभंगा के केवती में पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान दो गांव के लोगों को बीच भिड़ंत हो गई. बोगस वोटिंग के आरोपों के बाद समैला के उसराहि मदरसे के पास समेला गांव और लालगंज गांव के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.

सातवें चरण का मतदान बिना खून-खराबा के संपन्न

बिहार में सातवें चरण का मतदान बिना खून-खराबा के संपन्न हो गया. आज 37 जिलों के 63 प्रखंड में वोट डाले गए. 903 पंचायतों के 12,786 केंद्रों पर वोटिंग हुई. 17 और 18 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

हाजीपुर : बिठौली में दो पक्षों के बीच झड़प

हाजीपुर के भगवानपुर में पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान बिठौली में बूथ नंबर 122 पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. बूथ पर भारी हंगामा हुआ. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

मधुबनी : पिपरौन पंचायत में हंगामा

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन पंचायत में सोमवार को सातवें चरण में 6 पदों के लिए मतदान हुआ. पिपरौन पंचायत बूथ नंबर 134, 135, 136 पर हंगामे की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर मामले को शांत किया. वहीं प्रत्याशियों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है.

मंत्री जीवेश कुमार ने डाला वोट

दरभंगा: मंत्री जीवेश कुमार ने जाले विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या एक पर मतदान किया.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 11
डेढ़ घंटे की वोटिंग बाकी

बिहार पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए बूथों पर अभी भी कई जगहों पर कतार लगी है. शाम 5 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.

अगले 2 घंटे का मतदान बाकि

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक मतदान होना है. वहीं महिला मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बूथों पर लंबी कतारें अभी भी लगी हुई है.

अगले तीन घंटे की वोटिंग बाकी

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए अगले तीन घंटे अभी और वोट डाले जाएंगे. मतदाता कतार में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट डाल रहे हैं.

12786 बूथोंपर वोटिंग

सातवें चरण के लिए आज 37 जिलों के 63 प्रखंडों की 903 पंचायतों में 12786 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन

बिहार पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.मधुबनी के हरलाखी की पिपरौन पंचायत के बूथ पर इसे लेकर विशेष तैयारी देखी जा रही है.

मुंगेर में मतदान

जमालपुर प्रखंड में अपराहन 1:00 बजे तक 41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 12
बांका के शंभूगंज पंचायत में वोटिंग

11 बजे तक बांका के शंभूगंज पंचायत में वोटिंग

पुरुष–26. 42 प्रतिशत

महिला– 31. 64

कुल — 28. 83 प्रतिशत मतदान हुआ है

भागलपुर में हिरासत में 4 लोग

भागलपुर में पंचायत चुनाव के दौरान एसएसपी निताशा गुड‍़िया ने चार लोगों को हिरासत में भेज दिया. मतदान प्रभावित करने के आरोप में सभी को पकड़ा गया है. मतदान खत्म होने के बाद सभी को छोड़ दिया जाएगा.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदाताओं में उत्साह

गया जिले में सातवें चरण में अब तक 25 फीसद वोट पड़े हैं.बोधगया, डोभी व टनकुप्पा प्रखंडों की सभी पंचायतों में वोटिंग जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदाताओं में उत्साह है.

दरभंगा के जाले प्रखण्ड में 11 बजे तक मतदान

दरभंगा के जाले प्रखण्ड में 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 16.5% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 20% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 13% रहा.

दरभंगा: केवटी प्रखण्ड में 11 बजे तक का मतदान

दरभंगा: पूर्वाह्न 11:00 बजे तक केवटी प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 16.62% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 20.10% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 13.15% रहा.

बक्सर में 11 बजे तक मतदान 

बक्सर में मतदान जारी है. जिला के चक्की प्रखंड में 11 बजे तक 18.25% मतदान हुआ है. जिसमें 17.85 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 18.65 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला है.

वोटिंग की रफ्तार बढ़ी

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई पंचायतों में EVM खराब होने के कारण वोटिंग का कार्य बाधित हुआ. 9 बजे के बाद अब मतदान की रफ्तार बढ़ी है.

खगड़िया में मतदान

खगड़िया में सातवें चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. सदर प्रखंड के 12 पंचायतों में वोटिंग जारी है.

समस्तीपुर में झड़प से मतदान बाधित

समस्तीपुर में मोरवा प्रखंड के दो बूथों पर झड़प को लेकर मतदान थोड़ी देर बाधित रहा. अभी शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है.

बायोमेट्रिक सिस्टम में खराबी से देरी

मुंगेर के सामुदायिक भवन हरदा में बायोमैट्रिक सिस्टम काम नहीं करने के कारण 7:45 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकी.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 13
मुंगेर में मतदान प्रतिशत

मुंगेर: हरदा में पहले 2 घंटे मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही. निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक 5% मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया है.

दरभंगा का मतदान प्रतिशत

पूर्वाह्न 09:00 बजे तक केवटी प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 7.25% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 4.7% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 9.8% रहा.

बुजुर्गों में उत्साह

पंचायत चुनाव में वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में उत्साह है. 85 वर्ष की उम्र में प्रभावती देवी ने बूथ पर जाकर अपना वोट डाला.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 14
बांका में मतदान

बांका ( शंभुगंज) के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंची वृद्धा

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 15
पूर्वी चंपारण में झड़प

पूर्वी चंपारण में आज मतदान कराया जा रहा है. छौड़ादानो के भतनहिया बूथ संख्‍या 138 पर मुखिया उम्मीदवारों के सर्मथको के बीच झड़प हुई है.

जमालपुर के दस पंचायत में वोटिंग

मुंगेर- जमालपुर के दस पंचायत में आज वोट डाले जा रहे हैं. 173 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. 10 पंचायत में कुल 144 बूथ तैयार किये गये हैं.

औरंगाबाद में मतदान शुरू

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में वोटिंग शुरू हो गयी है. शांतिपूर्ण तरीके से यहां मतदान कराया जा रहा है.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 16
काउंटिंग की तिथि

सातवें चरण में आज पड़ने वाले वोटों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी.

फुलवारीशरीफ में मतदान

फुलवारीशरीफ. क्षेत्र के मैनपुर अंदा पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में आज पंचायत चुनाव हो रहा है. यहां एक निमा र्णाधीन सामुदाियक भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है.

बोगस वोटिंग रोकने बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल

बिहार पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग रोकने के लिए इस बार बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मशीन में खराबी के कारण कई जगहों पर मतदान धीमा भी हो रहा है.

63 प्रखंडों में मतदान

सूबे के 37 जिलों में आज वोट डाले जा रहे हैं. कुल 63 प्रखंडों में आज मतदान होना है

मोतिहारी में मतदान शुरू

मोतिहारी में सातवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. बूथ नंबर 108 और 109 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू कराया गया है.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 17
बेतिया में मतदान

बेतिया: मैनाटांड़ के बूथ संख्या 141 पर मत देने के लिए कतारबद्ध महिला और पुरुष

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 18
मुंगेर में मतदान

सामुदायिक भवन हरदा में बायोमैट्रिक सिस्टम काम नहीं करने के कारण मतदान 7:45 बजे से आरंभ हो पाया. इस बीच महिलाएं मतदान केंद्र पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करती रही.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 19
सातवें चरण में उम्मीदवारों की संख्या

सातवें चरण में पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 47170 है वहीं 53637 महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.

मुंगेर में सातवें चरण का मतदान शुरू

मुंगेर में सातवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. मध्य विद्यालय हेरुढ़ियारा के मतदान केंद्र संख्या 35 पर वोटिंग शुरू हो गयी है.

Bihar panchayat chunav : 7वें चरण में 62. 14% वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे 20
पटना में मतदान

सातवें चरण में पटना के फुलवारीशरीफ, दनियावां और पटना सदर में आज मतदान होना है.

903 पंचायतों में हो रहा चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 903 पंचायतों में आज मतदान जारी है. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272 पद, मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1,245 पद, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, सरपंच के 904 पद और पंच के 12,272 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version