मोकामा में ओवरटेकिंग के दौरान कार फुटपाथ पर चढ़ी, तीन की कुचल कर हुई मौत, तीन घायल

घायलों में एक को गंभीर अवस्था में बेगूसराय रेफर किया गया है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar | February 8, 2022 9:08 AM

मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र की इंग्लिस बस्ती में एनएच 80 पर अनियंत्रित कार के धक्के से एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य ग्रामीण घायल हो गये. यह हादसा सोमवार शाम में हुआ. बताया जा रहा है कि ओवरटेकिंग के दौरान कार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे फुटपाथ पर चढ़ गयी.

फुटपाथ पर तीन लोग अखबार पढ़ रहे थे. वहीं, दो महिलाएं व अन्य दुकान से सामान खरीद रहे थे. कार के धक्के से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गयी. घायलों में एक को गंभीर अवस्था में बेगूसराय रेफर किया गया है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगाें ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. थानाप्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कार को जब्त कर लिया गया है. चालक पुलिस की हिरासत में है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह रांची से पटना जा रहा था. इस दौरान उसकी आंख लग गयी, जिससे कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले ली.

हादसे के बाद मची अफरातफरी

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अधर अन्य ग्रामीणों को सूचना मिली तो वे दौड़ते भागते घटना स्थल पर पहुंचे. मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. दूसरी ओर सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version