Nowcast Bihar: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश, IMD ने आंधी-तूफान और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 6 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात की चेतवानी जारी की है. ऐसे मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा जिले के एक या दो स्थानों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.
भीषण गर्मी के बीच पटना डीएम का आया आदेश
बिहार के सभी जिलों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रहा है. लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच पटना DM ने जिले में स्कूल और कोचिंग के समय में बदलाव किया गया. पटना DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बच्चों की सुरक्षा को तवज्जो देते हुए स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की टाइम- टेबल को लेकर नया आदेश जारी किया है. यह आदेश 13 जून से 16 जून तक प्रभावी रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आदेश में क्या कहा गया
पटना DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि क्लास 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सीबीएसई स्कूलों के संचालन पर सुबह 11 बजे के बाद पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेश के बाद अब क्लास 8 तक के बच्चों की पढ़ाई सुबह 11 बजे से पहले तक ही हो सकेगी. इसी तरह जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर भी सुबह 10 बजे के बाद रोक लगा दी गई है.
DM के जारी आदेश में लिखा गया कि यह डिसिशन बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि दोपहर के समय तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, जिससे लू लगने और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम