Bihar Election 2020: PM Modi की चुनावी रैलियों का शेड्यूल बदला, जानें- फेर-बदल के बाद अब कहां-कहां सभाएं

Bihar Assembly Election 2020, Pm Modi Rally Schedule, 1st and 3rd November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में दो दिनों में छह सभाएं करेंगे. अब उनकी एक नवंबर को चार स्थानों पर जन सभाएं होंगी. फेर-बदल के बाद एक नवंबर को पीएम की चार स्थान छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में जनसभाएं होगी. तीन नवंबर को सिर्फ दो स्थान फारबीसगंज और सहरसा में जनसभा होगी.

By Prabhat Khabar | October 30, 2020 8:37 AM

Bihar Assembly Election 2020, Pm Modi Rally Schedule, 1st and 3rd November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में दो दिनों में छह सभाएं करेंगे. अब उनकी एक नवंबर को चार स्थानों पर जन सभाएं होंगी. फेर-बदल के बाद एक नवंबर को पीएम की चार स्थान छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में जनसभाएं होगी. तीन नवंबर को सिर्फ दो स्थान फारबीसगंज और सहरसा में जनसभा होगी. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

प्रधानमंत्री एक नवंबर की सुबह करीब नौ बजे नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट विशेष विमान से आयेंगे. इसके बाद वह एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से छपरा जायेंगे. यहां 10 बजे सुबह जनसभा है. इसके बाद करीब पौने 12 बजे समस्तीपुर, करीब डेढ़ बजे मोतिहारी और दोपहर सवा तीन बजे बगहा में जनसभा होगी.

Also Read: Bihar Election 2020: CM नीतीश आज इन क्षेत्रों में पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बगहा में अंतिम सभा करने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे गोरखपुर चले जायेंगे और वहां से विशेष विमान से नयी दिल्ली लौट जायेंगे. पीएम की सभा को लेकर सभी संबंधित स्थानों पर सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version