Bihar Crime: देर रात 10-15 लोग घर के पास से भाग रहे थे, पास में पड़ी थी ससुर की लाश, बहू ने बतायी रूह कंपा देने वाली घटना!

Bihar Crime: गया जिले में डोमन यादव की हत्या कर दी गयी है. इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है. मृतक की बहू जो बात पुलिस को बतायी है वह हैरान करने वाली है.

By Radheshyam Kushwaha | March 30, 2025 6:48 PM

Bihar Crime: गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में रहने वाले 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में परिजनों से आवेदन मांगा गया है, इसके साथ ही तकनीकी इनवेस्टिगेशन जारी है. इधर, डोमन यादव के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता शनिवार की देर रात करीब 2:30 बजे घर से शौच के लिए निकले थे. उसी दौरान घात लगाये बैठे लोगों ने मिलकर गला दबा कर उनकी हत्या कर दी. डोमन यादव के बेटे रामरूप यादव की पत्नी कविता देवी ने बताया है कि मवेशियों के चिल्लाने की आवाज पर बाहर निकली, तो देखा कि 10-15 लोग घर के समीप से भाग रहे हैं. इसी बीच खेत में एक व्यक्ति गिरा हुआ दिखा. जब नजदीक जाकर देखा तो, पाया कि जमीन पर गिरा व्यक्ति ससुर जी थे. हो-हल्ला किया तो घर के अन्य सदस्य जागे और वहां पहुंचे तो पाया कि ससुर जी की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गयी.

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम

मैगरा प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश मणि तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी और एएसआई सुभाष मंडल, राजेश कुमार सहित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आगे की कार्रवाई शुरू की. परिजनों की मांग पर इमामगंज डीएसपी के साथ सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान, भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

जेल में कैद है बेटा, पैरोल पर रिहा करने की मांग

इधर, घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे इमामगंज डीएसपी से परिजनों ने मांग की कि डोमन यादव का बेटा एक मामले में जेल में बंद है. उनके बेटे को पैरोल पर जेल से रिहा कराने की मांग की गयी. इस पर डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में आवश्यक पत्राचार किया जायेगा.

Also Read: Prashant Kishor: अमित शाह के दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले – चुनाव तक मोदी और अमित शाह को सिर्फ दिखेगा बिहार