Bihar Crime: होली से ठीक पहले “गब्बर सिंह” गिरफ्तार, सरकार ने रखा था 50 हजार का इनाम
Bihar Crime: एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने 50 हजार का इनामी अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह 14 साल से पारू के ग्यासपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या मामले में फरार था.
Bihar Crime :मुजफ्फरपुर. 50 हजार का इनामी अपराधी होली से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. गब्बर सिंह की तरह सरकार ने दीपक सिंह पर भी 50 हजार का इनाम रखा था. मंगलवार को एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने 50 हजार का इनामी अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह 14 साल से पारू के ग्यासपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या मामले में फरार था. मंगलवार को दीपक की गिरफ्तारी पारू इलाके से होने की बात सामने आयी है. हालांकि कहा जा रहा है कि वह कई साल से बनारस में रह रहा था. विशेष पुलिस टीम ने उसे बनारस में जाल बिछा कर पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी सुशील कुमार ने की है.
मैनेजर की हत्या कर ब्रांच के अंदर ही लटका दिया था शव
बताया जाता है कि 2011 में दीपक सिंह ने ग्यासपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या कर शव को ब्रांच के अंदर ही लटका दिया था. इस घटना के बाद वह फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार विशेष टीम का गठन किया गया था, लेकिन उसको पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी. पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ को इस बार विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. तीन माह से पुलिस दीपक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी.
भुटकुन शुक्ला की हत्या सहित कई केस दर्ज
दीपक सिंह पर पारू व सरैया थाने में कई केस दर्ज हैं. उसने ही अपने साथियों के साथ मिल कर भुटकुन शुक्ला की हत्या लालगंज थाना के खंजाहाचक गांव में कर दी थी. इसके अलावा सरैया में मुन्ना शुक्ला हत्याकांड में भी वह शामिल था. उसकी मां गायत्री देवी वर्तमान में ग्यासपुर पंचायत की मुखिया है. बताया जाता है कि वह अक्सर अपने परिजनों से मिलने वेष बदल कर आता था. इसकी जानकारी एसटीएफ को लग गयी थी.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा
