बोचहां उपचुनाव : ‘मैं बनूंगा RJD प्रत्याशी’, मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ

Bihar By Election 2022: बोचहां उपचुनाव के दौरान अमर पासवान ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को छोड़कर राजद का दामन थाम लिया. अमर पासवान को बिहार उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | March 22, 2022 6:49 AM

Bihar by election 2022: बोचहां उपचुनाव 2022 में मुकेश सहनी(Mukesh Sahani) की पार्टी वीआईपी को फिर एक झटका लगा है. बोचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान (Amar Paswan) राजद में शामिल हो गये हैं. उन्हें सोमवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सदस्यता दिलायी. सदस्यता ग्रहण करने से पहले अमर पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है.

राजद बना सकती है उम्मीदवार

बोचहां उप चुनाव के लिए अमर पासवान राजद उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय है. जानकारी के मुताबिक इसकी आधिकारिक घोषणा 23 मार्च को की जायेगी. राजद प्रदेश कार्यालय में राजद में शामिल हुए अमर पासवान ने कहा कि हम लोग शुरू से ही राजद के रहे हैं. एनडीए ने दलितों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक के निधन के बाद उनके परिवार को टिकट नहीं मिला है.

अमर पासवान ने राजद प्रत्याशी बनने का किया दावा

अमर पासवान ने दावा किया कि राजद से मुझे ही टिकट दिया जा रहा है. मैं वहां मजबूती से चुनाव लड़ूंगा. मैं लगातार वहां लोगों के बीच काम भी कर रहा हूं. अमर पासवान के सदस्यता ग्रहण करने के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता चित्तरंजन गगन ओर मोहम्मद एजाज अहमद भी उपस्थित रहे. जानकारों के मुताबिक अमर पासवान को बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी ) ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है. इसलिए नाराज होकर उन्होंने अपना पाला बदला है.

Also Read: बेतिया में सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर भी बरसे पुलिस के डंडे, भीड़ पर काबू पाने गयी थी पुलिस
मुकेश सहनी और भाजपा में रार

सियासी जानकारों के मुताबिक विकासशील इंसान पार्टी के दिग्गज नेता को राजद में शामिल कर राजद ने मुकेश सहनी को झटका दिया है. बता दें कि बोचहां उपचुनाव में इस बार एनडीए के अंदर भी उठापठक है. इस सीट पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. वहीं ये सीट पिछले चुनाव में वीआईपी पार्टी के पास रही थी. मुकेश सहनी और भाजपा के बीच कलह जारी है. इस सीट पर दावेदारी को लेकर दोनों आमने-सामने हो चुके हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version