Bihar Budget 2021: उद्योग विभाग के बजट में कलस्टर पर फोकस, जानिये किस जिले में बनेगा कौन सा कलस्टर

प्रदेश में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे उद्यमों के लिए फ्लैटेड फैक्टरी का निर्माण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | February 23, 2021 8:20 AM

पटना . बिहार में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे उद्यमों के लिए फ्लैटेड फैक्टरी का निर्माण किया जायेगा.

बजट में कहा गया है कि राज्य में कॉमन एफल्यून्ट ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति एवं हरित पट्टी आदि की आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी.

प्रदेश के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग विभाग के लिए प्रस्तावित बजट प्रावधानों में इसका उल्लेख किया गया है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग विभाग की स्कीम मद में 1190 करोड़ तथा स्थापना व्यय में 95.17 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

इस तरह विभाग का कुल बजटीय प्रावधान 1285.17 करोड़ रुपये का है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 40.33 फीसदी अधिक है. बजट प्रावधान में बताया गया है कि उद्योग कलस्टर विकास योजना के तहत 76 सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे.

कुछ अहम तथ्य

  • बिहटा में टेक्सटाइल एपैरल कलस्टर, मुजफ्फरपुर में लेदर गुड्स कलस्टर, सुपौल में मखाना कलस्टर , लोदीपुर सबौर में सेनेटरी पैड कलस्टर , पटना सिटी में एलइडी बल्ब एवं स्टील फर्नीचर कलस्टर के लिए समिति ने मंजूरी दी है.

  • लखीसराय के राइस मिल कलस्टर, पूर्वी चंपारण के मेनमेहसी एवं बथना शीप बटन कलस्टर,नालंदा स्थित सिलाव खाजा कलस्टर, कन्हैयागंज के झूला कलस्टर, कांसा कलस्टर के लिए 2125.28 लाख.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version