बिहार बोर्ड: मैट्रिक की विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्क्रूटनी के लिए इस Link से करें Apply

बिहार बोर्ड: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित व असंतुष्ट छात्रों के लिए एक और मौका है. शनिवार से कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस लिंक पर जाकर करें आवेदन...

By Prabhat Khabar | April 2, 2022 7:32 AM

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है. विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह होगा. कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जायेगी. मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा.

आवेदन की शुरुआत दो अप्रैल से, इस लिंक से करें अप्लाई

आवेदन की शुरुआत दो अप्रैल से हो रही है. छह अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को https://secondary.biharboardonline.com/ पर आवेदन करना होगा. इच्छुक परीक्षार्थी अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विद्यालय के प्रधान परीक्षा ‌आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे इसमें परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

आज से स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे दो अप्रैल से स्क्रूटिनी के लिए www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दो से आठ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया गया है.

Also Read: मोदी सरकार ने बिहार की मांग नहीं की पूरी, बाढ़ से भरपाई के 5291 करोड़ की डिमांड पर मिले केवल 1038 करोड़
इंटर स्क्रूटनी के लिए कल तक आ‌वेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स तीन अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले स्क्रूटनी के लिए 23 से 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था, लेकिन बोर्ड ने छात्र हित में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. स्क्रूटनी के लिए 70 रुपये प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version