बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आवेदन इस लिंक पर कल से, इन छात्रों को मिलेगा एक और मौका..

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड की तरफ से एक और मौका मिलेगा. विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. जानिये पूरी प्रक्रिया...

By Prabhat Khabar | April 1, 2022 11:01 AM

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दिया है. विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जायेगी.

दो से छह अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा. दो से छह अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को secondary.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा.

ये विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे…

मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित कैटेगिरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके अलावा मुख्य परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो दो विषयों में फेल हो गये थे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: मुजफ्फरपुर का परिणाम इस बार पांच साल से बेहतर, 75 प्रतिशत से अधिक हुए सफल
सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क

सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित की गयी है. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा से निबटने के लिए समिति ने हेल्पलाइन की व्यवस्था भी की है. इसमें परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

स्क्रूटनी के लिए दो से कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे दो से आठ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रति विषय 70 रुपये इसके लिए स्टूडेंट्स को देने होंगे. जितने भी विषय में छात्र चाहे आवेदन कर सकते हैं. आवेदनों की जांच की जायेगी. किसी छात्र के रिजल्ट में संशोधन होता है, तो संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा.

ओएफएसएस पोर्टल से इंटर में होगा एडमिशन

Next Article

Exit mobile version